उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

 खेल मैदान को बचाने के लिए  मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन 

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। मल्लीताल स्थित जामा मस्जिद के बारे में कई हिंदूवादी संगठनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है, जिसमें प्रशासन द्वारा किए जा रहे चौराहों के चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण के कार्यों की सराहना की गई है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस प्रक्रिया में हल्द्वानी में प्राचीन कालूसाई मंदिर को स्थानांतरित करने के निर्णय को हिंदू समाज ने उदाहरण स्वरूप लिया है, जिससे सड़क चौड़ीकरण के लिए सहमति बनी और प्रशासन के साथ सहयोग किया गया।

यह भी पढ़ें -  विश्व मानवाधिकार दिवस पर राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी में चिंतन शिविर का आयोजन

वहीं, दूसरी ओर मल्लीताल जामा मस्जिद के बारे में यह सूचनाएं मिली हैं कि मस्जिद से संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं। इस स्थान पर प्रशासन द्वारा फ्लैट मैदान को काटकर सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि यह खेल मैदान नैनीताल का एकमात्र प्रमुख खेल स्थल है, जहां से कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। इस मैदान को छोटा करने का निर्णय खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रशासन का भी गलत रवैया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 13 नए नगर निकायों में पहली बार वोट डालेंगे मतदाता

अधिवक्ता नितिन कार्की के नेतृत्व में भेजे गए ज्ञापन में हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि खेल मैदान को छोटा करने की बजाय मल्लीताल जामा मस्जिद को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए ताकि इस ऐतिहासिक खेल मैदान की महत्ता बनी रहे और खिलाड़ियों को कोई नुकसान न हो।

यह ज्ञापन श्रीराम सेवा दल के मनोज कुमार, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राजीव शाह, बजरंग दल के संयोजक गौरव कुमार, जिला सह मंत्री विवेक वर्मा, सहसंयोजक कुणाल बेदी, किशोर ढैला और मयंक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिया। इसके अलावा, विश्व हिंदू परिषद और श्रीराम सेवा दल के कई अन्य कार्यकर्ता भी इस ज्ञापन में शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  निकाय चुनाव के लिए भाजपा तैयार, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group