उत्तराखण्डहल्द्वानी

जमीन को लेकर पड़ोसियों में जमकर हुई मारपीट, क्रास एफआईआर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जमीनी विवाद को लेकर दो पड़ोसी आमने-सामने आ गए। बात बढ़ी तो नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट व धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है। जिसमें एक पक्ष से श्रीहरि विहार, फतेहपुर निवासी राधा गड़िया ने तहरीर सौंपी है। कहा है कि उसकी कॉलोनी की सड़क पर गोपाल सिंह मेहरा ने अतिक्रमण कर दिया था। इस मामले में न्यायालय से सड़क पर अतिक्रमण न करने का आदेश पारित हुआ। आरोप है कि इस बीच जब उसके पति जब सड़क की फोटो खींच रहे थे तो गोपाल मेहरा ने परिवारजनों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। इस बीच उसने मदद के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में भी कई फोन किए। लेकिन कोई सहायता नहीं मिल पाई। पीड़िता ने गोपाल के साथ ही मुन्नी देवी, सुरेन्द्र सिंह मेहरा, रीना मेहरा, मनमोहन सिंह मेहरा, प्रियंका मेहरा, जीवन सिंह मेहरा, ईश्वर सिंह मेहरा व अभिषेक उर्फ जसवन्त निवासी कठघरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पेपर लीक का सस्पेंस, 5 अक्टूबर की परीक्षा स्थगित, 12 अक्टूबर पर संशय

वहीं दूसरे पक्ष से सुरेेंद्र मेहरा की ओर से तहरीर सौंपी गई है। जिसमें राधा गड़िया, सुरेन्द्र गड़िया व इनके पुत्र पर हमला बोलने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसके भाई के सिर पर उक्त लोगों ने गैंती से हमला बोल दिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले: ‘उत्तराखंड में अराजकता बर्दाश्त नहीं’
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24