उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

नैनीताल हाईवे पर बस का स्टीयरिंग फेल, बड़ा हादसा टला

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर एक बड़ी दुर्घटना को बस चालक की सूझबूझ के चलते टल गया, जब रोडवेज बस का स्टीयरिंग अचानक से लॉक हो गया और बस खाई की ओर लटकने लगी। यह घटना उस समय हुई, जब बस बल्दियाखान के पास पहुंची और स्टीयरिंग फेल हो गया, जिससे बस खाई में गिरने की कगार पर थी। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते बस को नियंत्रित कर लिया और ब्रेक लगाकर उसे खाई में गिरने से रोक लिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में किरायेदारों का सत्यापन न करने पर बड़ी कार्रवाई, 18 मकान मालिकों पर जुर्माना

उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या UK 07 P A 3250 बरेली से नैनीताल आ रही थी। बस में उस समय 30 यात्री सवार थे, और जैसे ही स्टीयरिंग फेल हुआ, यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। लेकिन बस चालक ने अपने चतुराई से बस को डिवाइडर से टकराकर ब्रेक लगाए, जिससे हादसा होने से बच गया।

रोडवेज इंचार्ज धर्मानंद जोशी के अनुसार, स्टीयरिंग में तकनीकी दिक्कत आई थी, जिससे बस खाई की ओर लटक गई थी। लेकिन चालक की सूझबूझ के चलते सभी यात्री सुरक्षित रहे। घटना के बाद सभी सवारियों को दूसरी बस से नैनीताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर फटा बादल: चमोली के थराली में भारी तबाही, राहत-बचाव कार्य जारी

इस घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक भयंकर हादसा हुआ था, जब एक रोडवेज बस लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें 28 लोगों की जान चली गई थी। अगर इस बार बस चालक ने समय रहते ब्रेक नहीं लगाया होता, तो यह घटना भी गंभीर हो सकती थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः 40 बच्चों से भरी बस पलटी, बाल-बाल बचे मासूम
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group