बालिकाओं के साथ साथ बालकों के जन्म पर भी दी जायेगी महालक्ष्मी किट ,रेखा आर्य ने की घोषणा
देहरादून, । उत्तराखंड राज्य की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आज शासकीय आवास पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की सचिव व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अभी तक के कार्यो की प्रगति रिपोर्ट जानने के साथ ही आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही बैठक में आंगनबाड़ी बहनों के मानदेय, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रो को पूर्ण करने, भवन किराया, मोबाइल रिचार्ज, समिति में टेक होम राशन योजना की राशि सहित कई विभिन्न विषयों के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई। इस दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि महालक्ष्मी किट का दायरा बढ़ाते हुए इसे अब बालकों के जन्म पर भी दिया जाएगा जो कि पहले बालिका के जन्म पर दी जाती थी।
आंगनबाड़ी बहनों के लिए विभाग द्वारा उनकी सेवानिवृत्ति होने पर 50 हजार की धनराशि दिए जाने का प्रस्ताव बनाया गया है जिसके लिए विभाग को निर्देशित किया गया है कि सभी बिंदुओं पर परिचर्चा करते हुए जल्द ही इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाए। इस अवसर पर सचिव हरि चंद्र सेमवाल, उपनिदेशक विक्रम सिंह, डीपीओ मोहित चौधरी,राज्य नोडल अधिकारी सुश्री आरती बलोदी,सीडीपीओ श्रीमती तरुणा चमोला उपस्थित रहे।