उत्तराखण्डउधमसिंह नगरधर्म-कर्म

यहां दूध पी रहे भगवान! मंदिर में लगा सैकड़ों श्रद्धालुओं का तांता

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज। क्षेत्र के केशव नगर के शिव मंदिर में भगवान शिव, पार्वती एवं भगवान नंदी द्वारा दूध पिए जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली। जिसके बाद सैकड़ों के तादात में लोग दूध पिलाने के लिए मंदिर में जमा होने लगे। यहां सिलसिला गत सोमवार से अभी तक जारी है।

सितारगंज के केशव नगर में स्थित शिव मंदिर में नंदी महाराज द्वारा दूध पिए जाने की खबर क्षेत्र में खूब फैली। सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में, भक्तों का सैलाब मंदिर में उमड़ पड़ा। यह सिलसिला सोमवार की देर शाम से जारी है। सामाजिक कार्यकर्ता भोला जोशी का कहना है कि सोमवार की शाम को, एक युवक भगवान शिव की पूजा करने के लिए मंदिर आया था।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार ने बढ़ाया स्वास्थ्य ढांचा, विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति

उसने शिव जी को पानी चढ़ाया तो पानी भगवान की प्रतिमा में समा गया। यह चमत्कार देख युवक ने इसकी सूचना उन्हें दी। धीरे-धीरे इसकी चर्चा समूचे क्षेत्र में फैल गई। क्षेत्र के लोग दूध लेकर मंदिर आने लगे और चम्मच से भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती और नंदी को दूध और पानी पिलाने लगे। जो सिलसिला अभी भी जारी है। फिलहाल शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ एवं नंदी महाराज द्वारा दूध पिए जाने की चर्चा क्षेत्र के हर जुबां पर है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार की नई योजना, छात्रों को मिलेगी निशुल्क नोटबुक्स
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24