उत्तराखण्डडवलपमेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी में कचरे के ढेर को खत्म करने के लिए लिगेसी वेस्ट प्लांट स्थापित

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर की सबसे बड़ी समस्या, ट्रंचिंग ग्राउंड में जमा कचरे के पहाड़ से अब जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बृहस्पतिवार को नगर निगम ने लिगेसी वेस्ट प्लांट का विधिवत संचालन शुरू कर दिया। इस परियोजना का शुभारंभ नगर निगम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने किया।

यह भी पढ़ें -  कैंची मेले के दौरान बरती जाए विशेष चौकसीः एसएसपी

महापौर गजराज बिष्ट ने कहा कि यह प्लांट पुराने जमा हुए कचरे के निस्तारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस प्लांट से निस्तारित कूड़े का उपयोग मिट्टी भराई के लिए किया जाएगा, जिससे कचरे के ढेर को साफ करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि नगर निगम और एनटीपीसी के बीच हुए एमओयू के तहत भविष्य में यहां एक और बड़ा प्लांट भी लगाया जाएगा।महापौर ने यह भी कहा कि निगम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर लगातार काम कर रहा है और इस दिशा में यह पहल एक बड़ी सफलता है।

यह भी पढ़ें -  चलती लोकल ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की मौत, भीड़ बना कारण
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group