उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

 विदेशी नागरिकों की सूचना न देने पर होटल स्वामी के खिलाफ मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में विदेशी नागरिक को बिना पुलिस को सूचित किए ठहराना होटल स्वामी को महंगा पड़ गया। इस मामले में चमोली पुलिस ने  विदेशी अधिनियम की अनदेखी करने और ठहरे विदेशी नागरिकों की सूचना न देने पर होटल स्वामी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

15 सितंबर को ब्रिटिश और अमेरिकी नागरिकों ने श्री बद्रीनाथ स्थित शुभ होटल एवं रेस्टोरेंट में प्रवास किया, लेकिन होटल स्वामी ने नियमानुसार स्थानीय अभिसूचना इकाई या स्थानीय पुलिस थाने को फार्म-सी के माध्यम से सूचना नहीं दी। यह Foreigners Act 1946 के नियमों का उल्लंघन है। 

यह भी पढ़ें -  त्योहारों में सफर होगा आसान: लालकुआं से पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाई विशेष ट्रेनों की सेवाएं

विदेशी नागरिकों के होटल या होम स्टे में आगमन पर उनकी सूचना निर्धारित फार्म-सी में भरकर 24 घंटे के भीतर विदेशी पंजीकरण अधिकारी को अभिसूचना इकाई या पुलिस थाने के माध्यम से देना आवश्यक है। इसी कारण थाना श्री बद्रीनाथ में होटल स्वामी के खिलाफ मु0अ0सं0 08/24 विदेशियों विषयक अधिनियम, 1946 की धारा 7/14 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  ‘हिंद दी चादर’ के मंचन में गूंजा राष्ट्रभक्ति का स्वर, सीएम बोले – इतिहास से मिलेगी दिशा

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने कहा कि सभी नागरिकों को अपने क्षेत्राधिकार में ठहरने वाले विदेशी नागरिकों की सूचना पुलिस को देनी चाहिए और वेरिफिकेशन करवाना चाहिए। उन्होंने होटल, सराय, होमस्टे, धर्मशाला, आश्रम और रिसॉर्ट्स के प्रबंधकों से अपील की कि वे अपने संस्थानों का IVFRT PORTAL पर ऑनलाइन पंजीकरण कर फार्म-सी की सूचना समय पर उपलब्ध कराएं।

आगे भी इस प्रकार के चेकिंग अभियान जारी रहेंगे, और भविष्य में फार्म-सी की सूचना उपलब्ध न कराने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर ट्रक पलटा, कांवड़ यात्री की मौत, 14 घायल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group