उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी के यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी दो करोड़ की रंगदारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां स्थानीय यूट्यूबर सौरभ जोशी को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से दो करोड़ रुपये की रंगदारी की धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में सौरभ और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है, यदि वह निर्धारित समय सीमा के भीतर पैसे नहीं देते हैं। 

सौरभ जोशी को एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें गैंगस्टर करन बिश्नोई ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का सदस्य बताते हुए लिखा कि गैंग को दो करोड़ रुपये की नकद रकम दी जाए। पत्र में कहा गया कि यदि सौरभ ने यह रकम पांच दिनों के भीतर नहीं दी, तो न केवल उसकी जान को खतरा होगा, बल्कि उसके परिवार के सदस्य भी निशाने पर होंगे। धमकी दी गई कि यदि वह पुलिस से संपर्क करते हैं या किसी अन्य से यह बात साझा करते हैं, तो उनके परिवार के एक सदस्य की जान ले ली जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां 20 से 22 नवम्बर तक स्कूलों में छुट्टी

पत्र में एक इंस्टाग्राम आईडी भी दी गई थी, जिसके माध्यम से सौरभ से संपर्क करने की बात की गई थी, ताकि वो अपनी सुरक्षा के लिए कोई ‘सही फैसला’ ले सकें। पत्र का अंत ‘जय महाकाल’ के साथ हुआ, जो अक्सर गैंग्स और अपराधियों की पहचान के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

सौरभ जोशी ने तुरंत हल्द्वानी पुलिस से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि पत्र पढ़ने के बाद वह काफी भयभीत हो गए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने यह भी कहा कि यह एक गंभीर मामला है और आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में शोभायात्रा के दौरान शुक्रवार को डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

सौरभ जोशी का कहना है कि वह इस स्थिति में काफी परेशान हैं और डर के कारण किसी को भी इस बारे में नहीं बता पा रहे थे, लेकिन अब पुलिस के साथ पूरी घटना साझा कर रहे हैं। 

हल्द्वानी पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और रंगदारी की मांग करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए अपनी टीम को सक्रिय कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस तरह की घटनाओं में गैंग्स और अपराधियों द्वारा आमतौर पर इसी तरह के डरावने तरीके अपनाए जाते हैं ताकि लोग डर के मारे चुप रहें। उन्होंने जनता से अपील की है कि अगर इस मामले में कोई भी जानकारी हो तो वह पुलिस से संपर्क करें। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में एक और हादसा- स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त होने से चार की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group