उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

पुलिस की बड़ी कार्रवाई- फर्जी आधार और वोटर आईडी सेंटर का भंडाफोड़

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के राजपुरा में एक घर में फर्जी आधार और वोटर आईडी कार्ड सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में फर्जी आधार और वोटर आईडी कार्ड बरामद किए हैं। जबकि मामले में एकआरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार राजपुरा क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना मिली कि धोबीघाट के पास वार्ड 12 राजपुरा में रहने वाला कृष्ण कुमार कश्यप पुत्र कैलाश नारायण अपने घर में वोटर कार्ड व आधार कार्ड के नम्बर बदलने का काम करता है। वारंट हासिल कर टीम ने कृष्ण कुमार कश्यप के घर पर छापेमारी कर दी। यहां उसकी पत्नी प्रीति व दो बेटे वैभव और लव्यांशू मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें -  आयुक्त के निरीक्षण में उजागर हुई डॉक्टर की मनमानी, घर बैठे लग रही थी हाजिरी

छापेमारी के दौरान एक कमरे में कंप्यूटर आदी सामान मिला। साथ ही दीपक कश्यप निवासी वार्ड 2 राजेन्द्र नगर के नाम का मूल वोटर कार्ड और एक फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिला। तलाशी और बढ़ाई गई तो दर्जनों की संख्या में ऐसे फर्जी वोडर आईडी और आधार कार्ड बरामद हुए। 

यह भी पढ़ें -  पुलिस के पीछा करने पर युवक ने तालाब में कूद कर दे दी जान, हंगामा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फोटो शॉप का काम काम करता है। लोगों के वोटर कार्ड व आधार कार्ड के नम्बर व फोटो कंप्यूटर से बदल देता था और इसके बदले में 500 रूपये लेता था। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 336(2), 336(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में ज्वैलरी शॉपों में सुरक्षा जांचने पहुंची पुलिस, मिली खामियां

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group