उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

रेलवे ट्रैक पर जंगली हाथियों की धमक, प्रशासन में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के जंगली हाथियों के आबादी वाले क्षेत्रों में घुसने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीती रात, हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में एक जंगली हाथी रेलवे ट्रैक पर आ धमका, जिससे रेलवे प्रशासन और वन विभाग में हड़कंप मच गया। हाथी की उपस्थिति से पूरी ट्रेन सेवा प्रभावित होने का खतरा पैदा हो गया था।

वन विभाग की ट्रैक टीम ने तत्परता से कार्रवाई की और रेल प्रशासन से संपर्क कर ट्रेनों की गति धीमी करने का आग्रह किया। इसके बाद, रेल ट्रैक पर हाथी का पीछा कर उसे सुरक्षित रूप से नीचे खदेड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की गई। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के अनुसार, हाथियों को रेलवे ट्रैक तक न पहुंचने देने के लिए पहले से ही एक विशेष टीम तैनात की गई है। 

यह भी पढ़ें -  डीएम ने जमरानी बांध के कार्यों का किया निरीक्षण, समस्याओं का किया समाधान

घटना के बाद हाथी को सुरक्षित जंगल में भेजा गया और जैसे ही वह ट्रैक से हटा, रेलवे ट्रैक को सुचारू रूप से फिर से चालू कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन और वन विभाग के बीच समन्वय बढ़ाया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसे अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में छेड़छाड़ और नशे पर अंकुश को छात्राओं ने दिए ये अहम सुझाव
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group