उत्तराखण्डदेहरादूनधर्म-कर्म

केदारनाथ धाम की यात्रा पर फिर लगी रोक, यह रही वजह

ख़बर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग में लगातार ग्लेशियरों के टूटने की खबर है। इसके चलते गुरूवार की दोपहर बाद एक बार फिर यात्रा पर रोक लगानी पड़ी है। 5 मई को मौसम सामान्य होने के बाद ही यात्रियों को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग विगत सायं को भैंरों गदेरे एवं कुबेर ग्लेशियर पर ग्लेशियर टूटने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन हेतु बंद हो गया था। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में यात्रा मार्ग को सुचारू करने के लिए डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवानों ने दोनों ग्लेशियरों से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  किशोरी से दुराचार मामले में नेताप्रतिपक्ष ने लगाया आरोपी भाजपा नेता को बचाने का आरोप

भैंरों ग्लेशियर से बर्फ हटाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि कुबेर ग्लेशियर पर बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है जो कि पैदल यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों के लिए ही यात्रा मार्ग खोल दिया गया था  किन्तु  2 बजकर 25 मिनट पर भैरों ग्लेशियर पर दुबारा ग्लेशियर टूटने के कारण यात्रा मार्ग आवाजाही हेतु पूर्णतः बंद हो गया है। इधर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम पैदल यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि यात्रा मार्ग पूरी तरह से सुचारू न होने तक केदारनाथ की यात्रा पर न जाएं जिस स्थान पर हैं उसी स्थान पर सुरक्षित रहें। उन्होंने यह भी कहा कि जो यात्री हैली सेवा से दर्शन करना चाहते हैं वो हैली सेवा के माध्यम से केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकते हैं l 

यह भी पढ़ें -  11 हत्याएं समेत 27 मुकदमों में था वांछित, एटीएफ की गिरफ्त में आया ईनामी बदमाश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24