पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस ने कसी कमर, एसएसपी ने दिए यह निर्देश
हल्द्वानी। जिले के 66 सेंटरों में होने वाली पटवारी, लेखपाल भर्ती परीक्षा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न होगी। पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की भी निगरानी करेगी। एसएसपी पंकज भट्ट ने निर्देश दिए हैं कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को होने वाली पटवारी, लेखपाल की भर्ती परीक्षा के निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढ़ंग से आयोजित की जाए।
उन्होंने कहा है कि जिले के सभी 66 परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू रहेगी। जिसकी निगरानी नैनीताल पुलिस के 4 जोनल अधिकारी और 9 सेक्टर प्रभारी समेत नियुक्त पुलिस बल द्वारा की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एसओजी व एलआईयू की टीमों द्वारा परीक्षा केंद्रों में लगातार चेकिंग/फ्रिस्किंग की जाएगी। परीक्षा केंद्र में सभी स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एसएसपी ने निर्देश दिए कि सभी अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा से 2 घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्रों के भीतर प्रवेश कर लिया जाय।
परीक्षा केंद्र के भीतर सभी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक व डिजिटल गैजेट तथा घड़ी आदि भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए गए हैं। सभी अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवश्यक सामग्री के अलावा अन्य सामग्रियों को बाहर ही सुरक्षित रख कर आएं। सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया टीमों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। परीक्षा प्रभावित करने और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। सभी अभ्यर्थियों के सुव्यवस्थित आवागमन हेतु पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिस कर्मी भी लगाए गए हैं और यथोचित रूट डाइवर्जन भी किया जाएगा।