उत्तराखण्डएक्सीडेंटरामनगर

कबाड़ गोदाम धधका, मची अफरा-तफरी, लाखों का नुकसान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में सोमवार देर रात बड़ा अग्निकांड हो गया। रामनगर में गैस गोदाम के सामने स्थित एक कबाड़ गोदाम में अचानक आग भड़क उठी, जो कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले गई और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें तेज हवाओं के साथ फैलती रहीं, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।

घटना की सूचना वसीम नामक व्यक्ति ने फायर स्टेशन रामनगर को दी। सूचना मिलते ही फायर निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने पाया कि आग इतनी तीव्र थी कि अगर यह गैस गोदाम तक पहुंच जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊँ विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति का संदेश – शिक्षा के साथ नैतिकता और समाज सेवा भी जरूरी

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रामनगर फायर स्टेशन की सभी गाड़ियों को मोर्चे पर लगा दिया गया, साथ ही काशीपुर से भी एक अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाया गया। फायर निरीक्षक सुशील कुमार के अनुसार, तेज हवा और कबाड़ सामग्री की अधिकता के कारण आग लगातार बढ़ती जा रही थी। तमाम चुनौतियों के बावजूद दमकल कर्मियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया।

यह भी पढ़ें -  देहरादून, नैनीताल और कोटद्वार में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख

घटना में गोदाम मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई है। फायर विभाग और पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।

फायर निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि कबाड़ या ज्वलनशील सामग्री रखने वाले क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों का पालन बेहद आवश्यक है। यह घटना आग सुरक्षा के महत्व पर एक गंभीर चेतावनी है कि लापरवाही बड़े हादसों को जन्म दे सकती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में युवक की निर्मम हत्या से रोष, शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group