इवेंटउत्तराखण्डनैनीताल

पुलिस को सौंपे जैमर, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का संकल्प

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल: मल्लीताल कोतवाली के थाना अध्यक्ष उमेश मलिक को बाइक रेंटल एसोसियेशन नैनीताल द्वारा पांच जैमर सप्रेम भेंट किए गए। इस पहल का उद्देश्य आगामी 31 दिसंबर के सीजन में पुलिस प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने में सहायता प्रदान करना है।

बाइक रेंटल एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय सिरोही ने बताया कि यह जैमर पुलिस के काम को आसान बनाएंगे और यातायात व्यवस्था में सुधार करेंगे। एसोसियेशन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे अपने-अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थानों में ही पार्क करें और यातायात के नियमों का पालन करें, ताकि शहर में कोई अव्यवस्था न हो।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में गणतंत्र दिवस की भव्य तैयारियां, पुलिस परेड की फाइनल रिहर्सल

इस मौके पर एसोसियेशन के उपाध्यक्ष तारीख खान, महासचिव नितिन जाटव, कोषाध्यक्ष ललित मोहन, नितिन कुमार, यावर पीयूष, कमल महेंद्र खाती, सुशील कुमार और अन्य यूनियन के सदस्य भी मौजूद रहे। संजय सिरोही ने यह भी कहा कि भविष्य में शहर के विकास और बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए इस तरह की पहल जारी रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भाजपा का विश्वास: निकाय चुनाव में धामी के नेतृत्व में बड़ी जीत होगी सुनिश्चित
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group