उत्तराखण्डडवलपमेंटदेहरादून

महानिदेशक सूचना ने किया जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर सौन्दर्यीकरण का निरीक्षण 

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के दृष्टिगत महानिदेशक सूचना /उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने आज जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर सौन्दर्यीकरण एवं आउटडोर मीडिया का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

उन्होंने एमडीडीए द्वारा किये जा रहे पुष्पवाटिका एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का अवलोकन करते हुए। उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि कार्यों में किसी प्रकार की त्रुटि न हो इस बात को गंभीरता से लिया जाए। दिये गए निर्देश के अनुसार कार्यों को समय पर पूर्ण करेंगे। वहीं उन्होंने आउटडोर मीडिया द्वारा स्थापित किये जा रहे डिस्पले सामग्री का अवलोकन करते हुए कहा सम्पादित कार्यों में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे इस बात को गंभीरता से लिया जाए। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में प्रशासन ने उठाया सख्त कदम, बाबा रामपाल आश्रम सील

उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौन्दर्यीकरण एंव साज-सज्जा के कार्यों को 20 मई तक पूर्ण करे। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोनवाल, अधि0अभि0 सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान: नैनीताल में 2.69 लाख का वसूला जुर्माना 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24