उत्तराखण्डदेहरादूननई दिल्लीस्वास्थ्य

कोविशील्ड वैक्सीन पर बढ़ी टेंशन, ब्लड क्लॉट जमने के साथ हो सकते हैं ये नुकसान

ख़बर शेयर करें -

ऐस्ट्राजेनेका वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स की खबर ने कई लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। भारत में कई लोगों ने इस कंपनी की कोविशील्ड वैक्सीन लगवा रखी है। कंपनी ने कोर्ट डॉक्यूमेंट्स में माना है कि उनकी वैक्सीन रेयर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जो कि थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) है। इसमें ब्लड क्लॉट जमने के साथ प्लेटलेट्स कम हो सकती हैं। 

डॉक्टर्स का कहना है कि ऐसा होने पर इंसान में ब्रेन स्ट्रोक और कार्डिएक अरेस्ट होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। अगर आपको भी डर है कि अब क्या करना चाहिए तो यहां जानें डॉक्टर का कहना है।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट में पेड़ कटान और निर्माण का मामला, कांग्रेस नेता से फिर हुई पूछताछ

जम सकता है थक्का
कोविशील्ड और वेक्सेरिया (Vaxzevria) से खून का थक्का जमने की समस्या हो सकती है। यह बात वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने भी मान ली है। ट्विटर पर न्यूरो ऐंड स्पाइन सर्जन डॉक्टर विकास कुमार ने एक पोस्ट किया है, जिसमें इस खबर से परेशान होने वालों को राहत मिल सकती है। डॉक्टर विकास ने इस खबर का विश्लेषण करके लिख कुछ पॉइंट्स लिखे हैं। 

बहुत ज्यादा घबराएं नहीं साइड इफेक्ट होने की संभावना वैक्सीन लगाने की कुछ दिनों के अंदर ज्यादा होती है और समय बीतने के साथ यह कम होती चली जाती है

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कोरोना फिर सक्रिय, तीन और मामले आए सामने

इससे रेयर साइड इफेक्ट में रखा गया है। (इसका मतलब है कि वैक्सीन लगवाने वाले हर शख्स को ये समस्या हो जरूरी नहीं है।)

डॉक्टर विकास ने हार्ट को हेल्दी रखने के कुछ टिप्स दिए हैं जैसे

1.संतुलित आहार लें, जिसमें फल, सब्जियां, साबुत अनाज, लीन प्रोटीन और हेल्दी फैट्स हों।  प्रोसेस्ड और ट्रांस फैट्स से दूरी बनाना ही फायदेमंद है।
2. नमक का प्रयोग कम करें। 
3.जरूरत से ज्यादा वजन या मोटापा दिल के दौरे का जोखिम बढ़ाता है। हेल्दी वजन बनाए
4.रोजाना एक्सरसाइज करें(30-40 मिनट पर डे )
5.स्मोकिंग से बचें।
6.तनाव को मैनेज करें।
7.नियमित चेक-अप करवाएं(हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल )  

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पांच IAS अधिकारियों के स्थानान्तरण, आदेश जारी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24