उत्तराखण्डक्राइमपिथौरागढ़

उत्तराखंड में अपराध कर फरार हुआ शातिर, 29 साल बाद गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पिथौरागढ़ जिला पुलिस ने  29 साल से फरार एक कुख्यात आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान कैलाश यादव (पुत्र रामदेव) के रूप में हुई है, जो प्रयागराज के ग्राम नेटुला सराय ममरेज का निवासी है।

कैलाश यादव पर 1995 में पिथौरागढ़ के एक व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप था, जिसके कारण अदालत ने उसे माफरूर घोषित कर दिया था। पुलिस ने इस आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देश पर सीओ परवेज अली के मार्गदर्शन में एक विशेष अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं पुलिस की कार्रवाई, लाखों की नगदी के साथ पांच जुआरी गिरफ्तार

पुलिस टीम ने दिनेश चंद्र सिंह चौकी थानाध्यक्ष कनालीछीना के नेतृत्व में और मनोज पाण्डेय प्रभारी सर्विलांस की सहायता से ग्राम नेटुला पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अत्यधिक सावधानी बरती और योजनाबद्ध तरीके से कैलाश यादव को गिरफ्तार किया, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए कभी-कभी अपने घर आता था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- ऑपरेशन रोमियो के तहत शराब पीकर घूमते 58 गिरफ्तार, मचा हड़कंप
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group