उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्दूचौड़ में दिनदहाड़े चली गोलियां, दहशत के बीच पांच गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी का निकटवर्ती हल्दूचौंड़ क्षेत्र मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी हल्दुचौड़ में दिनदहाड़े हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार, दौलीया गांव में सरकारी सस्ता गल्ला दुकान के आवंटन को लेकर एक मीटिंग चल रही थी। इसी दौरान, कुछ युवकों के बीच मामूली विवाद हुआ, जो जल्द ही फायरिंग में तब्दील हो गया। मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई।

यह भी पढ़ें -   67वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में डॉ. नरेश बंसल ने किया प्रतिभाग, रखी भारत की बात

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पांच युवकों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले लोग छात्र राजनीति से जुड़े हुए हैं। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की गहन जांच कर रहे हैं।

फायरिंग की घटना उस समय हुई जब खाद्य विभाग के अधिकारी और ग्रामीण भी मीटिंग में शामिल थे। आरोपियों ने दिनदहाड़े खुलेआम फायरिंग कर वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की है और मौके से चार राउंड कारतूस भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त ने किया कालाढूंगी और कोटाबाग का निरीक्षण, समस्याओं का आश्वासन

पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने बताया कि मामले में तहरीर दी जा चुकी है और सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अस्थाई पुलिया से नदी में गिरने से युवती की हुई मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group