उत्तराखण्डतबादलादेहरादून

इस जिले में एसएसपी ने कोतवाल समेत कई दरोगाओं के किए स्थानान्तरण

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। चुनाव आचार संहिता के बीच एसएसपी ने कई पुलिस निरीक्षक, उपनिरीक्षकों और एएसआई के तबादले किए हैं। इन सभी को नवीन तैनाती वाले स्थलों में शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी अजय सिंह ने निरीक्षक समेत दस उपनिरीक्षकों और अपर उपनिरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। निरीक्षक आरएस खोलिया को पुलिस लाइन से एसओजी प्रभारी ग्रामीण बनाया गया है।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं के 'बप्पी लहरी' गगन ग्रोवर की प्रस्तुति ने मोहा मन

जबकि पुलिस लाइन में तैनात दरोगा भगत दास को कोतवाली डालनवाला, महिला उपनिरीक्षक प्रमिला बिष्ट को पीआरओ शाखा पुलिस कार्यालय, हिमानी रावत को शिप्र शाखा सीएम हेल्प लाइन सेल, पुलिस कार्यालय, शिल्पा सैनी को कोतवाली विकास नगर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: अधिसूचना का इंतजार, मतदान केंद्र तैयार

जबकि पुलिस लाइन में तैनात महिला उपनिरीक्षक संयोगिता रावत का थाना सहसपुर, दिनेश राणा को कोतवाली विकास नगर, एएसआई रामनिवास को थाना रायवाला, बलवंत को कोतवाली ऋषिकेश और महिला एएसआई नीलम थापा को कोतवाली नगर स्थानान्तरित किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24