उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

इस इलाके में घर में घुसे वाहनों पर सवार होकर आए संदिग्ध, महिलाओं के शोर मचाने पर भागे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वाहनों पर सवार होकर आए कुछ संदिग्ध एक घर में घुस गए। इससे घर में मौजूद महिलाओं में दहशत फैल गई। महिलाओं के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। संदिग्धों की गतिविधियां कैमरे में कैद हो गई। मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।

काठगोदाम थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में पूर्वी खेड़ा गौलापार निवासी नेहा डालाकोटी ने कहा है कि बीती 5 मई की रात करीब 11 बजे स्कार्पियो के साथ ही दो दुपहिया वाहनों में सवार होकर आए कुछ संदिग्ध लोग अचानक उसके घर में घुस गए। घटना के समय घर में किसी पुरूष के मौजूद न होने के चलते महिलाएं दहशत में आ गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर संदिग्ध लोग वहां से भाग निकले।

यह भी पढ़ें -  डीएम ललित मोहन रयाल सख्त — कहा, विकास कार्यों में अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं!

यह घटना सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गया। पीड़िता का कहना है कि उक्त संदिग्ध घर में किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की नियत से घुसे थे। इस घटना के बाद से पीड़िता के परिवार के साथ ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के जंगल में दो भाईयों ने किया विषपान, एक की गई जान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24