उत्तराखण्डहल्द्वानी

पिकप में लादकर अल्मोड़ा से हल्द्वानी ला रहे थे शराब का जखीरा, दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने यहां पिकप में ले जाई जा रही 160 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री के ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में देर रात एसटीएफ और काठगोदाम थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रानीबाग तिराहे के पास पिकप संख्या यूके01सीए-7061 को चैकिंग के लिए रोका तो उसमें 160 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  दीपावली से पहले नैनीताल में खाद्य सुरक्षा का बड़ा ऑपरेशन, मिलावटखोरों पर शिकंजा

पूछताछ में दोनों ने अपने नाम  हरीश सिंह पुत्र मोती सिंह निवासी भीलकोट, बागेश्वर और महेंद्र सिंह पुत्र आनंद सिंह निवासी ग्राम सलालखोला, अल्मोड़ा बताए हैं। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त शराब को अल्मोड़ा से तस्करी कर हल्द्वानी ला रहे थे। वह पहले भी कई बार सप्लाई कर चुके हैं। दोनों के खिलाफ काठगोदाम थाने में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड साइबर पुलिस को मिला DSCI का टॉप 3 इकाई का दर्जा, डिजिटल सुरक्षा में आगे

पकड़े गये आरोपियों पर पूर्व में भी लूट और हत्या के प्रयास जैसे मुकदमे दर्ज हैं। टीम में एसआई बृजभूषण गुरुरानी, एएसआई प्रकाश भगत, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह चौहान, अमरजीत सिंह, राजेंद्र मेहरा, सुरेन्द्र सिंह कनवाल के अलावा काठगोदाम थाने के एसआई फिरोज आलम, कांस्टेबल लोकेश उपाध्याय, योगेश कुमार, होमगार्ड ललित मनराल शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी का साफ संदेश: भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, कार्रवाई जारी रहेगी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24