उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

कुमाऊं और गढ़वाल में मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की संभावना, यलो अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के लिए जारी तत्कालिक मौसम अलर्ट के मुताबिक राज्य के नैनीताल, बागेश्वर ,चंपावत, उधम सिंह नगर,अल्मोड़ा तथा पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ अकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। जिसको लेकर तीन घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है

वही चमोली, रुद्रप्रयाग ,टिहरी और पिथौरागढ़ जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ही कहीं-कहीं तीव्र दौर की वर्षा होने की संभावना है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा रामनगर में 85.5 एमएम जबकि कौसानी में 56.6 एमएम दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें -  भालू के हमले में महिला की मौत, दहशत में ग्रामीण

राज्य में इस समय मौसम बिगड़ा हुआ चल रहा है जहाँ पहाड़ से लेकर मैदान तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने आज कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के 8 जनपदों देहरादून, नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कमरे में पकड़े गए युवक और युवतियां, लोगों ने लगाई धुनाई

उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ स्थानों पर भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह बताया कि अगले तीन दिन भी देहरादून सहित गढ़वाल और कुमाऊं के जनपदों में भारी बारिश हो सकती है। बिजली कड़कने के साथ तेज आंधी-तूफान की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पेपर लीक: सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा, चार आरोपी नामजद
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24