उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी में चोरों ने निर्माणाधीन मकान को बनाया निशाना, हजारों का माल पार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने एक निर्माणाधीन मकान में धावा बोलकर हजारों रुपये के उपकरण चुरा लिए। घटना की जानकारी होने पर गृह स्वामी ने मुखानी थाना पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की अपील की है। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।  

बाराही बिहार, कमल्वगंजा निवासी संजय लोहनी पुत्र दीप चंद्र लोहनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दीपावली की छुट्टियों में उनका मिस्त्री घर गया हुआ था। जब मिस्त्री छुट्टियों के बाद वापस आया, तो पाया कि मकान में रखी दो कटर मशीन, छनी, हथोड़ा और अन्य सामान गायब थे। यह देख गृह स्वामी हैरान रह गए।  

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः दिव्यांग युवती से सामूहिक दुराचार, मुकदमा दर्ज

संजय लोहनी ने कहा कि जब उन्होंने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, तो 1 नवंबर को एक व्यक्ति को मकान के अंदर जाते और चोरी का सामान लेकर बाहर आते हुए देखा गया। सीसीटीवी में चोर की स्पष्ट तस्वीर दिखाई दी है, जिससे पुलिस को मामले की अहम जानकारी मिली है।  

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- निर्धारित समय के बाद शराब परोसने वाले बारों पर कार्रवाई, लाइसेंस निलंबित

गृह स्वामी ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि पुलिस चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार जांच कर रही है और जल्दी ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  यूसीसी के खिलाफ जन सम्मेलन, लगाए ये आरोप
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group