उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी में बुजुर्ग महिला से सोने की चेन स्नेचिंग, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों के बीच, हाल ही में एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटने की घटना सामने आई है। पुलिस अपराध नियंत्रण में नाकाम साबित हो रही है, जिसका फायदा अपराधी उठा रहे हैं। 

मुखानी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में, स्नेचरों ने सड़क पर चल रही बुजुर्ग महिला से सोने की चेन छीन ली। पीड़िता के भाई ने मुखानी थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन के गले से ढाई तोले की सोने की चेन लुट ली गई है। 

यह भी पढ़ें -  शासन ने सिंचाई विभाग के कई अधिकारियों के दायित्व बदले

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह 6:20 बजे कालिका कॉलोनी से ओम शांति केन्द्र ब्लॉक की ओर जा रही धनुली देनी के साथ हुई। कठधरिया की ओर से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने लक्ष्मी मैरिज गार्डन के पास पीछे से धक्का देकर उनकी बहन के गले से 2.5 तोले की सोने की चेन छीन ली और ऊंचापुल की ओर भाग गए। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- मां और पड़ोसी के बीच थे अवैध संबंध, बेटे को पता चला को कर दी हत्या

घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने अपने परिवार और पुलिस को सूचित किया। पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और उन्हें पकड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का एक और देश के लिए कुर्बान, पार्थिव शरीर देख परिजनों में कोहराम
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group