उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

साइबर ठगी मामले में पुलिस ने पीड़ित को पहुंचाई राहत, खाते में लौटाई रकम

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। ऑनलाईन साइबर ठगी के शिकार पीड़ित के खातें में शत प्रतिशत धनराशि नौ लाख, अस्सी हजार, छ सौ दो रुपये लौटाई गई।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राईम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अभिनय चौधरी के निकट पर्यवेक्षेण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून सतबीर बिष्ट मय साइबर क्राईम सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जालसाज खाताधारक के खाते को डेबिट फ्रीज कर धोखाधड़ी हुयी धनराशि शतप्रतिशत रुपये 9,80,,602/- (नौ लाख, अस्सी हजार, छ सौ दो रुपये ) आवेदक की कम्पनी के खाते में वापस करायी गयी। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: चालक की हुई मौत, चार घायल

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर ने एसएसपी ऑफिस मे प्रेस वार्ता करते हुये बताया की 13 जून को अवधेश शर्मा निवासी 11 नरेन्द्र विहार देहरादून (एकाउण्टेंट मकिन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी देहरादून) को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कम्पनी के एमडी का भतीजा बनकर रुपये  9,80,,602/- आरटीजीएस पेमेन्ट किये जाने सम्बन्धी फर्जी मैसेज भेजा गया एवं स्वयं को मीटिंग में होना व डिस्टर्ब न किये जाने का मैसेज भेजा गया। जिस पर अवधेश शर्मा द्वारा उक्त मैसेज को कम्पनी की तरफ से भेजा जाना समझकर रुपये 9,80,602/- अज्ञात व्यक्ति के खाते में आरटीजीएस कर दिया गया है। जो कि फर्जी मेसेज होना पाया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा का बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू होगी उड़ान!

जिसके उपरान्त अवधेश शर्मा द्वारा तत्काल उक्त फ्रॉड की जानकारी 13 जून को स्वयं साइबर सैल कार्यालय में आकर दी गयी। जिस पर साइबर क्राईम सैल देहरादून द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर उक्त धनराशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित बैंक से पत्राचार/वार्ता कर खाता फ्रीज कराया गया एंव सम्पूर्ण धनराशि रुपये 9,80,,602/- (नौ लाख, अस्सी हजार, छ सौ दो रुपये) आवेदक की कम्पनी मकिन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में वापिस करायी गयी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मानसून की तबाही: घर में गिरा बोल्डर, 11 वर्षीय बच्चे की मौत, दो घायल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24