उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

नैनीताल: पुलिस कर्मचारियों की आवासीय सुविधा बढ़ाने के लिए आईजी ने की पहल

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल: पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र, रिधिम अग्रवाल द्वारा कुमायूँ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और क्षेत्राधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस कर्मचारियों के कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई और उन्हें कार्यान्वयन के संबंध में निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिए रेंज स्तर पर एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इस पहल के तहत पुलिस की आवासीय सुविधा को 20-21 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत तक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें -  केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए  दी 164.67 करोड़ रुपए की मंजूरी

वेल्फेयर योजनाओं पर चर्चा: बैठक में पुलिस कर्मचारियों के वेल्फेयर के संबंध में चर्चा करते हुए, आईजी रिधिम अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को केवल 20-21 प्रतिशत सरकारी आवास उपलब्ध हो पा रहे हैं। मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार, इसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत तक किया जाएगा। इसके लिए परिक्षेत्रीय स्तर पर पहल की जा रही है और जनपदों को निर्देशित किया गया कि वे अपने जनपदों में कुल कर्मचारियों की संख्या और उन्हें उपलब्ध आवासीय सुविधाओं की जानकारी प्रदान करें।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः छापेमारी में स्पा सेंटरों में मिली अनियमित्ताएं, पुलिस ने एक कराया बंद

इसके अतिरिक्त, समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक कर्मचारियों को आवासीय सुविधा देने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करें। जिन थाना चौकियों के पास अपनी भूमि उपलब्ध है, लेकिन आवासीय भवन नहीं बने हैं, उनके निर्माण के लिए साइट चयन और आंगनन तैयार कर लागत (बजट) का प्रस्ताव तैयार कर भेजें।

यह भी पढ़ें -  पुलिस को बड़ी सफलताः नकली नोटों के साथ चार गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group