उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

पति का डर, पत्नी का खुलासा – अश्लील वीडियो और जबरन संबंध का आरोप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पत्नी ने अपने ही पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पति ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मामला उधम सिंह नगर के काशीपुर का है। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  वंदे मातरम 150 वर्ष: नैनीताल जिले में देशभक्ति की लहर

पीड़िता के अनुसार, 12 फरवरी 2023 को उसकी शादी रामपुर जिले के बिलासपुर निवासी युवक से हुई थी। महिला का आरोप है कि पति उसे घुमाने के बहाने होटल में ले जाता और डराकर जबरन शारीरिक संबंध बनाता था, साथ ही अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था।

ससुराल वालों ने भी महिला से मकान बनाने के लिए 50 लाख रुपए दहेज में मांग किए। मना करने पर उसे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता ने बताया कि उसके खाते से 1.8 लाख रुपए पति ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए और उसके नाम पर वाहन, हाउसिंग व गोल्ड लोन के लिए भी हस्ताक्षर कराए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पंचायत विकास में मिली गड़बड़ी, अफसर निलंबित

महिला का आरोप है कि 9 जून को पति और सास-ससुर ने उसे घर से निकाल दिया और गहने, बैंक पासबुक आदि अपने पास रख लिए। आरोपी लगातार अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है और लोन के पैसों से कनाडा भागने की तैयारी में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें -  दूरस्थ पहाड़ी गांव में शिक्षा का उजाला: डिजिटल बोर्ड और प्रोजेक्टर से हो रही स्मार्ट क्लासेस

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group