उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

यहां पकड़ा गया यूपी का बड़ा ड्रग्स माफिया, लाखों की स्मैक और नगदी बरामद

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। टीम ने यूपी के नशा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लाखों कीमती स्मैक सहित नगदी बरामद की गई है। तस्कर को एनडीपीएस एक्ट में निरूद्घ किया गया है।

पुलिस के मुताबिक एएनटीएफ टीम प्रभारी जसवीर सिंह चौहान और कोतवाली के एसआई अशोक फर्त्याल के नेतृत्व में टीम मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और अवांछित तत्वों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर निकली। इस बीच काशीपुर रोड फ्लाई ओवर रेलवे स्टेशन को जाने वाले तिराहे पर रुद्रपुर की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आता दिखा।

यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव के निर्देश- 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों समय पर हों पूरी

जो पुलिस को देखकर भागने लगा। तभी पुलिस कर्मियों ने उसे पीछा करते हुए पकड़ लिया।  पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एकपन्नी मिली।  उसमें स्मैक बरामद हुई। 3100 सौ की नगदी भी बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम  गौरव सिंह निवासी ग्राम-कमान थाना दातागंज, बदायूं यूपी हाल  थाना फरीदपुर बरेली  बताया।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय प्रेस दिवस- आधुनिक युग में पत्रकार जगत के चौथे स्तम्भ को बनाए रखना जरुरी

बरामद स्मैक 31.30 ग्राम के करीब है।  कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। टीम में हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन, विनोद समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- निर्धारित समय के बाद शराब परोसने वाले बारों पर कार्रवाई, लाइसेंस निलंबित
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24