उत्तराखण्डहल्द्वानी
होली और परीक्षा के चलते बसों में रही मारामारी, बढ़े बसों के फेरे
हल्द्वानी। होली के त्यौहार में लोगो को अपने निवास की ओर जाने के लिये और कनिष्ठ सहायक के पेपर की भारी भीड़ के चलते हल्द्वानी बस स्टेशन पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।
हल्द्वानी में तैनान आला अधिकारी भी भीड़ की संख्या को देखकर अंदाज लगाने में असमर्थ रहे। गनीमत रही उत्तरप्रदेश परिवहन निगम ने बरेली और मुरादाबाद के लिये अपनी बसों संख्या में बढ़ोतरी कर उत्तराखंड परिवहन निगम को राहत दी। हल्द्वानी बस स्टेशन पर तैनात वरिष्ठ केंद्र प्रभारी इंद्रा भट्ट द्वारा एक बस जो दिल्ली के लिये लगी थी उसे तत्काल व्यवस्था कर बरेली को भेजा। इसके अलावा नैनीताल, टनकपुर, रामनगर, काशीपुर के लिये भी बसों के फेरे बढ़ाकर भीड़ को नियंत्रित किया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1