उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड- नाइट हाउस पार्टी में मारा छापा, 57 युवक-युवतियां गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून के गजियावाला डांडा गांव स्थित एक पार्टी हॉल में पुलिस और आबकारी विभाग ने देर रात छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे बार और डांस क्लब का भंडाफोड़ किया। छापे के दौरान 40 युवकों और 17 युवतियों को पकड़ा गया, जिनका चालान भी किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, एसएसपी को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि गजियावाला स्थित एक निजी पार्टी हॉल में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है और पार्टी चल रही है। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने देर रात छापा मारा।

यह भी पढ़ें -  चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर आरएसएस का पथ संचलन

इस छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खाली बोतलें और शराब बरामद हुई। पार्टी में शामिल युवक-युवतियां अवैध तरीके से मस्ती कर रहे थे। रेड टीम ने मौके पर पूछताछ की और पार्टी हॉल के मालिक रजनी केसवाल समेत पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: विजिलेंस ने महिला पटवारी के सहायक को रिश्वत लेते पकड़ा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group