उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड में पुलिस मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बदमाशों का एक बार फिर पुलिस से सामना हुआ है। देहरादून के मांडुवाला क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग के दौरान एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें वह घायल हो गया।

यह घटना बुधवार रात की है, जब सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला इलाके में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी के पैर में गोली लग गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: आरक्षण प्रस्तावों पर बड़ी संख्या में आपत्तियां

बदमाश को गंभीर हालत में प्रेमनगर चिकित्सालय भेजा गया, जहां एसएसपी देहरादून ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और बाद में अस्पताल जाकर उसकी स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार, लक्ष्मण रावत पर गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी, नकब्जनी, और अनैतिक देह व्यापार सहित 14 गंभीर मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड मौसमः इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार, येलो अलर्ट 

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश से एक पल्सर मोटरसाइकिल, 315 बोर का देसी तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किए। पुलिस का कहना है कि लक्ष्मण रावत 4 दिसंबर को सेलाकुई में हुई नकब्जनी में शामिल था और उसकी तलाश की जा रही थी। एसएसपी ने जिले में रातभर सघन चेकिंग अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव के खर्च पर सख्त निगरानी, हर जिले में तैनात होंगे विशेष अधिकारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group