उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

कैंची धाम में रविवार को भारी भीड़ अलर्ट, ट्रैफिक डायवर्जन

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में रविवार को बढ़ने वाले वाहनों के दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष यातायात डायवर्जन प्लान लागू करने की घोषणा की है। यह व्यवस्था रविवार सुबह 8 बजे से लागू रहेगी और भीड़ कम होने तक प्रभावी रहेगी।

यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने निम्न निर्देश जारी किए हैं—

पर्यटक वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था

नैनीताल एवं ज्योलिकोट से कैंची धाम जाने वाले पर्यटक अपने वाहनों को भवाली सैनिटोरियम में पार्क करेंगे। वहां से यात्रियों को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम दर्शन के लिए ले जाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः एसएसपी ने कई कोतवालों के बदले दायित्व

भीमताल मार्ग से आने वाले पर्यटकों के वाहन विकास भवन, भीमताल में पार्क होंगे। यहां से भी श्रद्धालुओं को शटल सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन

हल्द्वानी से पर्वतीय मार्ग पर जाने वाले भारी वाहन भीमताल–खुटानी–मुक्तेश्वर–रामगढ़ होकर अपने गंतव्य की ओर भेजे जाएंगे।

ज्योलिकोट मार्ग से ऊपर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को यातायात सामान्य होने तक गेठिया क्षेत्र में रोका जाएगा।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने किया 142 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

अल्मोड़ा/रानीखेत/बागेश्वर से हल्द्वानी आने वाले भारी वाहन क्वारब–रामगढ़–मुक्तेश्वर–खुटानी–भीमताल मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे।

आवश्यक सेवाओं के वाहन मुक्त

सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि आवश्यक सेवाएं पहुंचाने वाले भारी वाहनों को डायवर्जन में छूट दी गई है। उनकी आवाजाही सामान्य रूप से जारी रहेगी।

पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करें और शटल सेवा का उपयोग करें, ताकि यात्रा सुचारू और सुरक्षित बनी रहे।

यह भी पढ़ें -  जेल से छूटे और फिर तस्करी में सक्रिय, हल्द्वानी पुलिस ने रोका नया खेल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group