उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून
दूसरी शादी कर पहली बीवी को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

रूड़की। एक व्यक्ति ने दो महीने पहले दूसरी शादी करने के कारण पहली बीवी को घर से निकाल दिया। पहली बीवी ने इस बाबत पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
उक्त मामला कोतवाली रूड़की अन्तर्गत ग्राम ढण्डेरी ख्वाजगीपुर का है। घटना की बाबत वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश गंगवार ने बताया कि ग्राम ढण्डेरी निवासी सौरभ ने तीन साल पहले सरिता निवासी ग्राम चन्दनपुर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर से शादी की थी।
गत कुछ माह पहले सौरभ ने सरिता को घर से निकाल दिया और पास के गांव में अपनी दूसरी शादी तय करा ली। सरिता की तहरीर पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
1
+1
+1
