उत्तराखण्डडवलपमेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी के नए वार्डों को मिलेंगे आधुनिक पार्क, महापौर ने किया शिलान्यास

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्र में शामिल नए वार्डों को अब आधुनिक पार्कों की सौगात मिलने जा रही है। इस दिशा में पहला कदम शुक्रवार को उठाया गया जब नगर निगम के महापौर गजराज बिष्ट ने चार नए पार्कों के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया।

महापौर ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने नगर निगम क्षेत्र में 17 पार्कों के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए ₹1285 लाख (12.85 करोड़ रुपए) की धनराशि स्वीकृत की है। इसी क्रम में वार्ड 44 के संगम विहार, वार्ड 54 के ईको टाउन, वार्ड 41 के सिटी और वार्ड 40 के गणपति कॉलोनी में पार्कों के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई है।

यह भी पढ़ें -  बढ़ेगी मुश्किलें: देहरादून से पिथौरागढ़ तक भारी बारिश की चेतावनी

महापौर बिष्ट ने कहा कि निगम का उद्देश्य पूरे नगर क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं का विस्तार करना है। उन्होंने बताया कि इन पार्कों में ओपन जिम, बच्चों के खेल उपकरण, हरित क्षेत्र, और मैदान का सौंदर्यीकरण जैसे कार्य किए जाएंगे। साथ ही, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  सियासी तूफान के बीच हाईकोर्ट का सख्त फैसला, पुलिस को कोर्ट की कड़ी नसीहत

महापौर ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से हल्द्वानी शहर के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर पार्षद सुरेंद्र मोहन नेगी, हरेन्द्र बिष्ट, चन्द्र प्रकाश, प्रमोद पंत, धीरज पांडे, मंडल अध्यक्ष कंचन उप्रेती, संदीप सनवाल, दीपक सनवाल, सोबन भड़, मोहित कांडपाल सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। निर्माण कार्यों के समन्वय हेतु परियोजना प्रबंधक एस.पी. बड़ोनी और सहायक अभियंता नवल नौटियाल भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  थराली की आपदा: मलबे में बहे सपने, राहत और पुनर्वास की जद्दोजहद जारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group