उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानीः मुखानी और टीपीनगर क्षेत्र में चोरियां करने वाला शातिर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने टीपीनगर और मुखानी थाना क्षेत्रों में चोरियों की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि 18 मार्च को चंदन सिंह गुंसाई, निवासी बालाजी विहार, जीतपुर नेगी, रामपुर रोड ने पुलिस को सूचित किया कि उनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने 35 तोला सोना और 2.75 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सरस मेले में जैविक खेती को लेकर जागरूकता कार्यशाला

पुलिस ने लगातार जांच के बाद शातिर चोर मनीष कुमार पुत्र रंजीत राम, निवासी प्रगति कॉलोनी, भगवानपुर तल्ला, मुखानी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने टीपीनगर और मुखानी क्षेत्र की अन्य चोरियों को भी अंजाम दिया था। उसके कब्जे से चुराए गए जेवरात और दो स्कूटी भी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें -  मौसम अलर्टः इन सात जिलों में बारिश, जारी हुई चेतावनी

19 मार्च को आरोपी के कब्जे से चोरी की दो स्कूटी बरामद की गई, जिनमें एक होण्डा एक्टिवा (नंबर यूके04एजी-18992) और दूसरी होण्डा एक्टिवा शामिल थी। इन स्कूटीज को आरोपी ने कमलुवागाज स्टील फैक्ट्री के पास स्थित एक खंडहर में छिपा रखा था।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया और उसके खिलाफ थाना टीपीनगर और थाना मुखानी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः कार दुर्घटनाग्रस्त होने से डॉक्टर की मौत, दो घायल
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group