उत्तराखण्डचुनावहल्द्वानी

हल्द्वानी: छात्र संघ चुनाव की मांग पर छात्रों का हंगामा, प्राचार्य को बंधक बनाया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के एमबी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आज छात्रों ने हंगामा करते हुए प्राचार्य को बंधक बना लिया। उच्च न्यायालय में सुनवाई के बाद से छात्र नेता उग्र हो गए हैं, जो चुनाव की तैयारी में जुटे थे। 

आज सुबह से ही बी कॉलेज में छात्रों और प्राचार्य के बीच तनातनी शुरू हो गई। छात्रों ने पहले प्राचार्य को कॉलेज परिसर के बाहर ही रोककर अपनी नाराजगी जताई। इसके बाद, जब प्राचार्य प्रैक्टिकल बोर्ड के कमरे में पहुंचे, तो बाहर से छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें -  अब खेलों की भूमि बन चुका है उत्तराखंडः अमित शाह

कॉलेज प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। छात्रों को कॉलेज परिसर से बाहर निकाला जा रहा है ताकि शांति बनी रहे। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड परिवहन निगम ने प्रयागराज के लिए शुरू की नई वॉल्वो बस सेवा

महाविद्यालय के कर्मचारियों का कहना है कि छात्रों ने प्राचार्य को बंधक बना लिया है, जिससे उनमें आक्रोश है। समाचार लिखे जाने तक प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी प्रैक्टिकल बोर्ड के भीतर ही थे, जबकि बाहर छात्रों का हंगामा जारी था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड निकाय चुनाव: भाजपा का जलवा, 11 नगर निगमों में से 10 पर कब्जा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group