उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानीः जलजीवन मिशन और सड़क समस्याओं पर सांसद का कड़ा निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सरकारी योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि आमजनता को इसका लाभ मिल सके। बैठक सर्किट हाउस काठगोदाम में आयोजित की गई।

सांसद भट्ट ने पीएमजीएसवाई, लोनिवि, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, रोपवे, प्रधानमंत्री मत्स्य योजना और पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें -  धार्मिक आस्था और आधुनिक विकास का संगम: बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले पर सीएम का संदेश

उन्होंने जलजीवन मिशन के कार्यों में पर्वतीय क्षेत्रों में नलों में पानी न आने और हल्द्वानी शहर में सड़क खोदने से हुई परेशानियों पर नाराजगी व्यक्त की। सांसद ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शीघ्र समीक्षा बैठक कराने के निर्देश दिए।

सांसद ने पर्वतीय क्षेत्रों के अस्पतालों में डॉक्टरों और तकनीकी स्टाफ की कमी पर चिंता जताई और शीघ्र नियुक्ति व रोटेशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण को भवन मानचित्रों की स्वीकृति के लिए नियमित कैम्प लगाने और जनता का सहयोग सुनिश्चित करने को कहा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फर्जी दस्तावेजों पर कार्रवाई, सीएम ने जताई सख्ती

बीएसएनएल अधिकारियों ने पर्वतीय क्षेत्रों में नेटवर्क समस्या का समाधान किया है, लेकिन ओखलकांडा में अभी भी समस्या बनी हुई है, जिसे सुधारने के लिए सांसद ने जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया।

शिक्षा विभाग में डांपरैबा स्कूल का ध्वस्तीकरण और खेल विभाग में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के कार्यों की समीक्षा की गई। सांसद ने क्षतिग्रस्त बच्ची फेंसिंग की शीघ्र मरम्मत का आदेश भी दिया।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, विधायक सरिता आर्या, रामसिंह कैडा, ब्लॉक प्रमुख भीमताल हरीश बिष्ट, ओखलकांडा केडी रूवाली, रामगढ़ दीप कुमार, हल्द्वानी मंजू गौड, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, सचिव विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  गुड़ की चाय संग मिला तोहफा, सीएम की इंडोर बैडमिंटन हॉल की घोषणा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group