उत्तराखण्डसोशलहल्द्वानी

‌हल्द्वानी पुलिस का कमाल, लापता बालिकाओं को किया बरामद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में चलाए जा रहे “गुमशुदा व लापता बच्चों की बरामदगी अभियान” के अंतर्गत पुलिस ने एक अहम सफलता प्राप्त की है। हल्द्वानी से लापता हुई दो नाबालिग बालिकाओं को पुलिस टीम ने मात्र दो घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश के बिलासपुर (जिला रामपुर) से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र से दो अलग-अलग शिकायतकर्ताओं ने सूचना दी कि उनकी नाबालिग बालिकाएं बिना बताए घर से कहीं चली गई हैं। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चियों का कोई सुराग नहीं लगा, तो उन्होंने पुलिस से सहायता मांगी।

यह भी पढ़ें -  पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया कैंची धाम दर्शन

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री अमर चंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में उप निरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा (प्रभारी चौकी मंडी), कांस्टेबल ललित मेहरा और महिला कांस्टेबल दीपा कुमारी को शामिल किया गया।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी सर्विलांस की मदद ली और मात्र दो घंटे के भीतर दोनों नाबालिग बालिकाओं को उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर स्थित बिलासपुर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें -  अवैध निर्माण पर प्रशासन सख्त: दरगाह जेसीबी से ध्वस्त, भारी पुलिस बल तैनात

बाल कल्याण अधिकारी की उपस्थिति में पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों बालिकाएं परिजनों द्वारा डांटे जाने के कारण घर से नाराज़ होकर नौकरी की तलाश में निकल गई थीं।

काउंसलिंग के उपरांत दोनों बालिकाओं को सुरक्षित उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। अपने बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने नैनीताल पुलिस का आभार जताया और त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में राष्ट्रपति का दौरा, नैनीताल जिले में यातायात प्लान में बड़े बदलाव
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group