उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर दोस्ती का झांसा देकर शारीरिक शोषण, मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

आरोपी युवक दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है और उसने अपनी पहचान बदलकर युवती से दोस्ती की थी। युवती का आरोप है कि युवक विशेष समुदाय का है और नाम बदलकर उसके साथ दोस्ती की। आरोपी ने अपने सोशल मीडिया आईडी पर नाम बदला हुआ था।

यह भी पढ़ें -  बारिश से लैंडस्लाइड, बदरीनाथ और केदारनाथ मार्ग बंद

पीड़िता के अनुसार, सोशल मीडिया पर मेरठ के एक युवक से उसकी दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। कुछ दिन पहले आरोपी युवक हल्द्वानी आया और युवती को शहर घुमाने के बहाने होटल में ले गया, जहां उसने शादी का वादा करते हुए शारीरिक संबंध बनाए। युवती का कहना है कि युवक ने लंबे समय से शादी के झांसे में रखकर उसका शारीरिक शोषण किया।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने कैंची धाम में स्थायी प्रबंधन व्यवस्था लागू करने के दिए आदेश

जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया और अब उसे धमकियां भी दे रहा है। युवती ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस के प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस जल्द ही उचित कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें -  स्कूलों में स्थानीय भाषा पर होंगी प्रतियोगिताएं, दो साहित्य ग्राम बनाने की घोषणा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group