उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानीः नगर निगम ने सरकारी भूमि में बनी दुकान पर चलाई जेसीबी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: बुधवार की देर शाम नगर निगम प्रशासन ने हल्द्वानी शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। तहसील की सरकारी जमीन पर कई वर्षों से अवैध रूप से चल रही दुकान को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। इस दुकान में अवैध बिजली कनेक्शन भी पाया गया था, जिन पर तुरंत कार्रवाई की गई। नगर निगम का यह अभियान शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम में परिवर्तन: बारिश और तापमान में गिरावट की आशंका

नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट और नगर निगम की टीम ने रोडवेज बस स्टेशन से वर्कशॉप लाइन तक गंदगी और अवैध कब्जों पर सख्त नियंत्रण स्थापित किया। इस दौरान वर्कशॉप लाइन के पास गुप्ता भटूरे द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने कड़ी फटकार लगाई। इसके अतिरिक्त, गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर सख्त नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त ने मौके पर सफाई करवाई और कई दुकानों के चालान भी काटे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: थर्टी फर्स्ट के जश्न में हुड़दंग मचाने वाले 11 युवकों को पुलिस ने पकड़ा, कारें सीज

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि हल्द्वानी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नेशनल गेम्स से पहले हल्द्वानी को स्वच्छ और आदर्श शहर बनाने में सहयोग करें। नगर निगम की इस सख्त कार्रवाई से स्थानीय लोगों को स्वच्छता और नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  कार सवार युवकों का हुड़दंगः स्टंटबाजी के साथ की हवाई फायरिंग, कईयों पर केस

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group