उत्तराखण्डजन-मुद्देडवलपमेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी- कालू सिद्ध मंदिर को शिफ्ट करने पर बनी सहमति

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी महानगर में शहर में सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया की राह और आसान हो गई है। प्रशासन और कालू सिद्ध मंदिर के महंत कालू गिरी महाराज के बीच लंबे विचार-विमर्श के बाद सहमति बनी है, जिसके तहत मंदिर को कालाढूंगी चौराहे के पास स्थित नए स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। इस सहमति के बाद चौराहे पर 12 मीटर सड़क चौड़ीकरण और फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से शुरू होने जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नशे में धुत शिक्षकों का वीडियो वायरल, डीएम का कड़ा रवैया

प्रशासन ने बताया कि मंगल पड़ाव से रोडवेज स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत कई अवरोधों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। अब मंदिर के स्थानांतरण की सहमति मिल जाने से इस परियोजना को और सुगम बनाया जा सकेगा। महंत के साथ हुई चर्चा में यह तय हुआ कि मंदिर को नजदीक के स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके और यातायात भी सुगम हो सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः नहर पटरी पर युवक का शव मिला, सनसनी

इस निर्णय से न केवल शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए भी मंदिर की पहुंच आसान होगी। प्रशासन का मानना है कि इस बदलाव से शहर के विकास को नई गति मिलेगी और स्थानीय लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी।

यह भी पढ़ें -  अस्पताल में महिला नर्स से छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज, जांच शुरू
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group