उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानीः यहां अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गांधी स्कूल चौराहे पर बड़ी कार्रवाई की। सड़क और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने किया, जबकि सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट भी टीम के साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  मानसून में लापरवाही पड़ी भारी, दो अभियंता निलंबित

जैसे ही प्रशासनिक टीम जेसीबी लेकर गांधी स्कूल चौराहे पर पहुंची, वहां के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। हालांकि दुकानदारों ने कुछ समय की मांग की, लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने इसे नकारते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि दुकानदारों को पहले ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन चेतावनी के बावजूद जब कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रशासन को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें -  नैनी ओपन शतरंज में उत्तराखंड की प्रतिभाओं का जलवा

इस दौरान नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से सड़क और फुटपाथ पर बढ़े हुए अवैध निर्माण को तोड़ा। प्रशासन की यह सख्त कार्रवाई यह संदेश दे रही है कि अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में आतंक का पर्याय बना गुलदार वन विभाग ने पकड़ा, इलाके में खुशी की लहर
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group