उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानीः आग से झोपड़ी स्वाहा, सामान राख

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में गुरूवार को भीषण अग्निकांड हो गया। मुखानी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बजूनियाहल्दू कठघरिया में आज सुबह एक मजदूर की झोपड़ी में आग लगने से उसका सारा सामान जलकर राख हो गया। 

वेदपाल नामक मजदूर की झोपड़ी में लगी आग के कारण उसकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। आग लगने की घटना के बाद ग्राम प्रधान मनीष आर्य ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार और स्थानीय पटवारी को सूचना दी।

यह भी पढ़ें -  38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी में किया निरीक्षण

अधिकारियों ने नुकसान का आकलन करने का आश्वासन दिया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, ग्राम प्रधान मनीष आर्य मजदूर की मदद में जुटे हुए हैं और उसे हरसंभव सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी की समीक्षा: नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाही और कोर पुलिसिंग पर जोर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group