उत्तराखण्डचुनावहल्द्वानी

हल्द्वानीः मेयर-पार्षद चुनाव के लिए अलग-अलग रंग के मत पत्र

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र गौलापार (बागजाला) में मंगलवार को नागर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र और शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कार्मिकों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

प्रथम चरण के इस प्रशिक्षण में रिटर्निंग ऑफिसर्स (आरओ), सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स (एआरओ), जोनल और सेक्टर मजिस्टेªटों को मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनरों ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन की आवश्यकता पर बल दिया।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक दुर्घटना: बुलेरो खाई में गिरने से युवक की मौत

मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने कहा कि सभी आरओ, एआरओ और जोनल/सेक्टर मजिस्टेट्स को उनके दायित्वों का निर्वहन पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ करना चाहिए। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया को सही तरीके से सम्पन्न करने के लिए आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की बात कही।

प्रशिक्षण में निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता और गणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन से पूर्व उनकी पृष्ठभूमि, अर्हता और आय के साधनों की गहन जांच करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पिरान कलियर घोटाले पर आरोपियों को जारी किया नोटिस

मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र जारी किए गए हैं। नगर पंचायत और नगर पालिका के सभासदों के लिए सफेद मतपत्र, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए गुलाबी, नगर पालिका अध्यक्ष के लिए हरा, और नगर निगम के नगर प्रमुख के लिए नीला मतपत्र निर्धारित किया गया है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, सिटी मजिस्टेªट एपी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, रेखा कोहली, केएन गोस्वामी, राहुल साह, प्रमोद कुमार, सहायक निर्वाचन पंचास्थानी सुरेश बैनी सहित जनपद स्तर के आरओ, एआरओ, सेक्टर/जोनल मजिस्टेªट्स ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें -  स्वरोजगार की दिशा में पहलः मशरूम उत्पादन यूनिट का शुभारंभ, छात्रों को दी महत्वपूर्ण जानकारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group