उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी- कृषि सेवा केंद्र में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के कालू सिद्ध मंदिर के पास स्थित मॉडर्न कृषि सेवा केंद्र में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलने पर अग्निशामक विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर समय रहते काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

इस दुकान में भारी मात्रा में कृषि रसायन, दवाइयाँ और यूरिया खाद रखी हुई थी। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिससे लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। दुकान के स्वामी द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में रेसलिंग एंटरटेनमेंट को लेकर पुलिस ने लागू किया डायवर्जन प्लान

राहगीरों ने दुकान से धुआं निकलते देख तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया। दमकल की टीम ने कठिनाई से दुकान की शटर का ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। आग ने दुकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था, लेकिन समय पर कार्रवाई के कारण बड़ी क्षति होने से बच गई।

यह भी पढ़ें -  यहां ग्रामीणों ने गौशाला में कैद किया गुलदार, पकड़ने में जुटा वन महकमा

मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी और तुरंत कार्रवाई की गई। आग पर काबू पाने में काफी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन परिणाम सुखद रहा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-बदरीनाथ धाम यात्रा मार्ग में दिक्कत, पर्थाडीप में भूस्खलन से हाईवे बाधित
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group