उत्तराखण्डक्राइमजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानीः प्रशासन ने जेसीबी से ध्वस्त किए अवैध अतिक्रमण

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को काठगोदाम में जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने मिलकर सख्त रुख अपनाते हुए सड़क चौड़ीकरण और यातायात सुगमता के लिए अभियान चलाया। इस दौरान करीब 7 से 8 पक्के निर्माण जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिए गए।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई के नेतृत्व में पूरी तैयारी के साथ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन ने पिछले छह महीनों से चल रहे चौराहों और सड़कों के चौड़ीकरण कार्य में रुकावट डालने वाले अवैध निर्माणों को हटाने की कड़ी प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन चेतावनियों के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाए गए थे।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल झील के चारों ओर प्राथमिकता से होगा क्षतिग्रस्त दीवारों और रेलिंग की मरम्मत कार्य 

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह कार्रवाई विशेष रूप से राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के मद्देनजर की गई है, ताकि सड़कें चौड़ी हो सकें और यातायात में कोई रुकावट न हो। लोक निर्माण विभाग को 20 जनवरी तक सड़क चौड़ीकरण और नवीनीकरण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड भाजपा ने कांग्रेस के तुष्टिकरण पर निशाना साधा, कहा- जनता भाजपा के साथ

इस अभियान ने स्थानीय समुदाय में हलचल मचा दी है। प्रशासन की यह सख्त कार्रवाई यह स्पष्ट करती है कि अब अवैध निर्माणों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और शहर को सुगम व व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन हर कदम उठाने को तत्पर है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः इस कांग्रेसी नेता ने थामा भाजपा का दामन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group