उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

इस इलाके में लगातार दस्तक दे रहा गुलदार, कार में मारा झपट्टा, दहशत में लोग

ख़बर शेयर करें -

मोटाहल्दू। रामपुर रोड मोटाहल्दू बाईपास सड़क के किनारे गुलदार की दस्तक देखी जा रही है। इससे लोगों में दहशत बनी हुई है। बताया जा रहा है कि यहां से गुजरने वाले वाहनों पर गुलदार तेजी से झपटने की कोशिश कर चुका है।

सेंचुरी पल्प एंड पेपर मील वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष डीएन सुयाल सपपरिवार अपनी कार से आ रहे थे गुलदार उनकी कार पर झपट पड़ा। डीएन सुयाल ने बताया कि उनकी कार के शीशे बंद थे इसलिए सौभाग्य से गुलदार का प्रयास विफल रहा, और वह सकुशल बच गए, सुयाल ने बताया कि इस घटना से उनके परिजन काफी डर गए हैं,

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- पानी के प्लॉट में युवक का शव मिला, इलाके में सनसनी

उन्होंने बताया कि मोटाहल्दू के पास उन्होंने गाड़ी रोक कर उक्त मार्ग से हल्द्वानी की ओर को जा रहे कई बाइक सवारों को रोककर उक्त रास्ते से जाने से मना किया। इधर तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्य ने कहा कि वह रात्रि में ही गश्ती वाहन को उक्त मार्ग मैं तैनात कर मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों की मदद करेंगे, तथा गुलदार को जंगल की ओर खदेड़ने का भी प्रयास करेंगे। वही गुलदार द्वारा वाहनों के पीछे दौड़ने की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- पॉक्सो एक्ट के आरोपी ने हिरासत से भागकर पुलिस को चकमा दिया
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24