उत्तराखण्डक्राइमरामनगर

पुलिस के हत्थे चढ़े घर में चोरी करने वाले शातिर, लाखों के स्वर्णाभूषण और नगदी बरामद

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। रामनगर क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी की वारदात का रामनगर पुलिस ने त्वरित और सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और नगदी की बरामदगी भी की है।

13 जनवरी 2025 को, रामनगर के सराय गली सब्जी मण्डी निवासी नजाकत अली ने थाना रामनगर में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ काशीपुर गए थे और जब वे वापस लौटे, तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोरों ने उनके घर से लगभग 6 तोला सोने-चांदी के आभूषण (कीमत लगभग 4,50,000 रुपये) और 30,000 रुपये नगद चोरी कर लिए थे।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने जैन धर्म गुरुओं के संग साझा की प्रदेश विकास की योजनाएं

रामनगर पुलिस ने तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद, क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और अन्य सुरागों का सहारा लिया। इसी दौरान, मुख्य आरोपी राहुल कुमार (उम्र 24 वर्ष), जो रामनगर के नई बस्ती पुछड़ी का निवासी है, को चोरपानी के पास रेलवे मैदान से गिरफ्तार किया गया। राहुल के पास से 15,000 रुपये की नगदी बरामद हुई।

यह भी पढ़ें -  धामी का डिजिटल धमाका: "हैलो हल्द्वानी" ऐप से बदलेगी उत्तराखंड की शिक्षा की तस्वीर!

पूछताछ के दौरान, राहुल ने बताया कि बाकी 15,000 रुपये खर्च हो चुके हैं और चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण उसने विपिन सैनी (उम्र 31 वर्ष) को दे दिए थे। विपिन सैनी, जो काशीपुर के थाना क्षेत्र का निवासी है, के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे हल्दुआ के पास डेल्टा फैक्ट्री के गेट से गिरफ्तार किया। विपिन के कब्जे से चोरी किए गए सभी सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बादल फटा: घर मलबे में दबे, वाहनों के बहने की खबर

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई पूरी की और चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

व0उ0नि0 मनोज नयाल उ0नि0 सुरभि राणा कानि0 महबूब आलम कानि0 जसवीर सिंह कानि0 विपिन शर्मा कानि0 संजय दोसाद

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group