उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

बकरियां चरा रहे बुजुर्ग की भालू के हमले में मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा घटना रविवार को कोटद्वार के बीरोंखाल क्षेत्र में घटी, जहां एक भालू ने 74 वर्षीय बुजुर्ग बलबीर सिंह पर हमला कर दिया।

घटना ग्राम सभा बिरगणा के गांव तोल्यूं में सुबह करीब 10 बजे हुई। बलबीर सिंह अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर गदेरे में बकरियां चरा रहे थे, तभी वन विभाग पोखड़ा की दीवा रेंज के जंगल से निकला भालू अचानक उन पर हमला कर बैठा।

यह भी पढ़ें -  घर में लगी आग में जलकर शिक्षिका की मौत, पुलिस ने पति से शुरू की पूछताछ

बताया जा रहा है कि बलबीर सिंह ने काफी शोर मचाया, लेकिन तब तक जब तक गांव वाले मौके पर पहुंचे, वह गंभीर रूप से घायल हो चुके थे और उनकी सांसें थम चुकी थीं। जहां यह घटना हुई, वहां से वन विभाग की चौकी महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। घटना की सूचना वन कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को दी जा चुकी है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  13 करोड़ के नकली दवा कारोबार का खुलासा, एसटीएफ ने मारा बड़ा वार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group