उत्तराखण्डदेहरादून

सलडोगी के पास कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें -

टिहरी। टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब 11.30 बजे आगराखाल-कुसरेला सड़क मार्ग पर सलडोगी के पास एक अल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

कार में तीन लोग ही सवार थे। तीनों लोग आगराखाल से कखील गांव जा रहे थे। तभी सलडोगी के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढालवाला की टीम घटनास्थल पहुंची। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने कार में सवार तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें -  सामूहिक दुराचार के बाद नाबालिग को छत से फेंका, गंभीर

तीनों मृतक टिहरी जिले के रहने वाले थे। मृतकों की शिनाख्त दीवान सिंह पुत्र सुन्दर सिंह (52) निवासी ग्राम फकोट, सतीश सिंह पुत्र जगत सिंह (37) निवासी ग्राम कसमोली व कुँवर सिंह पुत्र शेर सिंह ( 57) निवासी ग्राम आगराखाल के रूप मे हुई।

यह भी पढ़ें -  ‘साथी केंद्र’ का उद्घाटन: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब होगी और सुलभ
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24